जापान के हाथ लगी बड़ी सफलता, 'उड़ने वाली कार' का हुआ सफल परीक्षण

By: Ankur Sat, 29 Aug 2020 12:56:28

जापान के हाथ लगी बड़ी सफलता, 'उड़ने वाली कार' का हुआ सफल परीक्षण

बढती तकनिकी के चलते नै चीजों की परिकल्पना करना स्वाभाविक हैं। ऐसी ही कल्पना उड़ने वाली कार की भी की गई हैं जिसे पूरा करने के लिए विश्वभर में 100 से अधिक परियोजनाएं चल रही हैं। ऐसे में जापान को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं जहां ‘उड़ने वाली कार’ का सफल परीक्षण किया गया है। आपने कई फिल्मों में देखा होगा जहां भविष्य में गाड़ियों को उड़ता हुआ दिखाया गया हैं। शायद अब यह पूरा होने वाला हैं।

कंपनी ने इसका एक वीडियो दिखाया, जिसमें एक मोटरसाइकिल जैसे वाहन जिसमें लगे प्रणोदकों ने उसे जमीन से कई फुट (एक से दो मीटर) की ऊंचाई पर उड़ाया। यह मोटरसाइकिल एक निश्चित क्षेत्र में चार मिनट तक हवा में रही। स्काईड्राइव की इस परियोजना के प्रमुख तोमोहिरो फुकुजावा ने कहा कि उन्हें 2023 तक ‘उड़ने वाली कार’ के वास्तविक उत्पाद के तौर पर सामने आने की उम्मीद है। हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि इसे सुरक्षित बनाना एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में उड़ने वाली कार को लेकर 100 से अधिक परियोजनाएं चल रही हैं। उनमें से कुछ ही ऐसी परियोजनाएं हैं जो एक व्यक्ति को लेकर उड़ान भरने में सफल रही हैं।

फुकुजावा ने कहा कि मुझे आशा है कि कई लोग इसे चलाना चाहते हैं और सुरक्षित महसूस करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह अभी पांच से दस मिनट ही उड़ सकती है, लेकिन इसके उड़ान समय को बढ़ाकर 30 मिनट किया जा सकता है। इसमें कई संभावनाएं हैं और इन्हें चीन जैसे देशों में निर्यात भी किया जा सकता है।

स्काईड्राइव परियोजना पर 2012 में एक स्वैच्छिक परियोजना के तौर पर काम शुरू किया गया था। इस परियोजना को जापान की प्रमुख वाहन कंपनी टोयोटा मोटर कॉर्प, इलेक्ट्रॉनिक कंपनी पैनासॉनिक कॉर्प और वीडियो गेम कंपनी नैमको ने वित्त पोषण दिया था। तीन साल पहले भी इस कार का एक परीक्षण किया गया जो असफल रहा था। वैसे 1962 में बच्चों के एनिमेटेड कार्यक्रम ‘द जेटसंस’ में भी भविष्य में उड़ने वाली कार की परिकल्पना रखी गयी थी।

ये भी पढ़े :

# शेरनियों ने बच्चों की तरह पालने वाले अपने ही मालिक की ले ली जान

# पाकिस्तान के इस जनरल के पास खरबों की संपत्ति, 99 कंपनियों और 133 रेस्त्रां के मालिक

# चंडीगढ़ : बाइक की नंबर प्लेट से हुआ बहुत बड़ा खुलासा, सभी आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

# नोएडा / 100 करोड़ की ठगी के मामले में पुलिस ने 70 साल की महिला को किया गिरफ्तार

# राजस्थान में पिछले 13 दिनों में मिले 16,074 कोरोना मरीज, 141 लोगों की हुई मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com